IPL 2018 : Delhi Daredevils vs Royal Challengers Bangalore, Iyer vs Kohli, Match Preview | वनइंडिया

2018-05-12 90

Royal Challengers Bangalore and Delhi Daredevils. Their IPL season has been on a rather similar track - infested with troubles of myriad hues. Daredevils have already been knocked out of the IPL after a defeat against Sunrisers Hyderabad. Now, RCB stare at the same fate as a defeat against Daredevils can snuff out even the theoretical chances they hold.

शनिवार को आईपीएल 11 के दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच कोलकाता और मुंबई के बीच खेला जाएगा तो दूसरा मैच आईपीएल से बाहर हो चुकीं बैंगलोर और दिल्ली के बीच होगा। दिल्ली की बात करें तो पिछले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए भी टीम को हार मिली है। दिल्ली की टीम की ओर से रिषभ पंत कमाल के फॉर्म में हैं. पिछले मैच में भी रिषभ पंत ने कमाल की बैटिंग की थी लेकिन वह अपनी टीम को जिता नहीं पाए। वहीं बैंगलोर की बात करें तो कोहली, डिविलियर्स और डि कॉक जैसे खिलाड़ियों से सजी टीम का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा।